हर देश की जान उस देश की सेना होती है. सेना उसे मजबूत बनाती है. सेना के जवान सीमा पर खड़े-खड़े देशवासियों की रक्षा के लिए अपना सीना ताने रखते हैं. देश पर अगर कोई समस्या आती है तो सबसे पहले सेना का जवान ही उसका सामना करता है. आज “World Military Day” है. सबसे पहले हर सैनिक को हमारा सलाम. और हम यही दुआ करते हैं कि इनके विचारों से प्रेरित होकर लोग अपने देश की रक्षा करते रहें.
इस आर्टिकल में आज हम विश्व की ऐसी सेनाओं की बात करेंगे जो सबसे शक्तिशाली हैं.
1.युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका
विश्व का सबसे अमीर देश अमेरिका अपनी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा अपने रक्षा बजट पर लगाता है. इसकी सेना में लगभग 1,369,532 लोग लगातार देश की रक्षा कर रहे हैं.
2. रूस
पिछले दो दशकों से तकनीक के मामले में रूस ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. रूस ने अपनी सेना को मजबूत बनाने के लिए विज्ञान की सहायता लेनी सबसे पहले शुरू की थी. आज रूस की रक्षा करने के लिए लगभग 766,000 सैनिक तैनात हैं.
3. चीन
लोगों का कहना है कि चीन की सेना सबसे शक्तिशाली है. पर दोस्त, ऐसा नहीं है! वैसे ये सब नंबरों का खेल है. चीन की जनसंख्या ज़्यादा होने की वजह से ऐसा कहा जाता है. चीन के पास “मैन पॉवर” सबसे ज़्यादा है. चीन की सेना में लगभग 2,285,000 सैनिक काम कर रहे हैं. चीन सरकार लगातार देश का रक्षा बजट बड़ा रही है. इससे चीन के पड़ोसियों को चिंतित होने की ज़रूरत है.
4. भारत
भारत ने ख़ुद में बहुत से सुधार किये हैं. आज़ादी के बाद से भारतीय सेना ने बहुत तेज़ी पकड़ी है. बजट से लेकर सेना में लोगों की भागीदारी तक सब में बढ़ोतरी हुई है. भारत जनसंख्या के मामले में दूसरे नंबर पर आता है. तकनीक की सहायता से भारतीय सेना ने बड़े-बड़े आयाम स्थापित किये हैं. भारतीय सेना में लगभग 1,325,000 लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
5. द युनाइटेड किंगडम
लगभग पूरी दुनिया पर राज कर चुकी ब्रिटिश सेना आज पांचवे नंबर पर आ चुकी है. वैसे इसका कारण व्यवस्थायें हैं. ब्रिटिश सेना में फ़िलहाल 198,810 लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
6. फ्रांस
सन 2013 में फ्रांस ने अपनी सेना को मजबूत करने के लिए कदम उठाये. फ्रांस ने अपनी सेना में न्यूक्लिर को काफ़ी महत्व दिया है. फ्रांस की सेना में 222,215 लोग काम कर रहे हैं.
7. जर्मनी
माना कि अर्थव्यवस्था के मामले में जर्मनी की हालत दूसरे मुल्कों के मुकाबले ठीक नहीं है, लेकिन वहां की सेना आज भी मुकाबले में टिकी पड़ी है. फ़िलहाल जर्मनी में 182,620 सैनिक हैं.
8. तुर्की
फ़िलहाल तुर्की के हाल खस्ताहाल हैं. देश की सेना लगातार आईएस (आतंकी संगठन) से दो-दो हाथ करने में लगी हुई है. तुर्की ने अपनी सेना संगठनों में बहुत से बदलाव किए हैं. तुर्की का मतभेद पड़ोसी देश सीरिया से लगातार चल रहा है. तुर्की ने अपनी सेना के बजट में भी 10 प्रतिशत तक का इज़ाफा किया है. तुर्की की सेना में 664,049 लोग हैं.
9. साउथ कोरिया
आंतरिक दिक्कतों के चलते साउथ कोरिया के हालात थोड़े ठीक नहीं चल रहे, हालांकि नॉर्थ कोरिया के साथ भी मामला बिगड़ता-सा जा रहा है. साउथ कोरिया के संबंध नॉर्थ कोरिया के साथ ही नहीं बल्कि जापान और चीन के साथ भी लगातार खराब होते जा रहे हैं. पिछले साल इसने रक्षा बजट को बढ़ा दिया था, आपको जान कर हैरानी होगी कि इस देश की एयर फोर्स विश्व में छठे स्थान पर है. तकनीक के मामले में भी यहां की सेना ने महारथ हासिल कर रखी है.
10. जापान
ये तो आप जानते ही हैं कि जापान अपनी आर्मी के लिए नहीं बल्कि अपनी तकनीक के लिए जाना जाता है. जापान के मतभेद चीन के साथ एक लंबे अरसे से चल रहे हैं. जापान की सेना को हल्के में नहीं लिया जा सकता. जापान की सेना ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार बदलाव किये हैं. आये दिन निकल रही नई-नई तकनीकों के बाद ये विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होती है.
हमारा मकसद इन देशों की शक्ति को कम आंकने या ज़्यादा आंकने का नहीं है. "हम हर सैनिक की इज़्ज़त करते हैं और हर देश को सलाम".
No comments:
Post a Comment