Thursday 10 March 2016

नाटय कामेडी

मालाबती:-  एक बडे ही  नटखट बच्चे  को समभालने मे मजबुर थी।
       और बो बालक बहुत-बहुत रोते जा रहा था।
पति:- आते हि बोलता है। अरे भाग्यवान कुछ खाना-पीना  बनाए कि नहीं।
मालाबती:- अरे का खाना-पीना बनाबे हमारी करमे फूटल है। कि नलायक बेटा पैदा लिया।  कखनो चुप होवे के नामों नैय ले रहा है।
<<बेटा को अपनी ने गोद मे लेकर>>>>
दुलारते हुऐ।
पति :- चुप हो जा मेरे लाल। बोलो का चाहिए तुम्हें।
बेटा :- बाबू जी हमको  ईख चाहिए।
बाप अपने नौकर को आदेश देता है और बोलता है जाओ मेरे बेटे के लिए ईख लेकर आओ।
💐💐💐💐ईख लाता है।💐 💐💐
बाप:- अब चुप  हो जा मेरे लाल
तो बच्चा के फुटानी यहां पर।
बेटा :- बाबू जी  इ का हमरा  बुडबक बना रहे हो का।
इ बास का लाठी  है। हमको पता लगा हुआ है ईख चाहिए।
बाप:- पुनः  अपने नौकर को आदेश देता है कि  मेरे बेटे के लिए पता सहित  ईख लाकर दो।
💐💐पता बाला ईख लाकर देता है। 💐💐
बाप :-अब चुप  हो जा मेरे लाल।
<<>>>> बेटा  रोते रहता है। <<<>>>>>
बाप :- अब का
िए तुम्हें।
बेटा :- बाबू जी हमको  एक चुका है लाकर दिजिये।
बाप अपने नौकर को आदेश देता है और बोलता है जाओ मेरे बेटे के लिए चुका लेकर आओ।
👌👌👌चुका लाता है।👌👌👌

    <<<>>>बेटा  रोते रहता है<<<>>>
बाप:- अब चुप  हो जा मेरे लाल अब का चाहिए।
बेटा :- बाबू जी हमको  एगो हाथी लाकर दो।
बाप अपने नौकर को आदेश देता है और बोलता है जाओ मेरे बेटे के लिए एक हाथी  लेकर आओ।
😊😊😊😊हाथी लाता है।😉😉😉😉
<<<>>>बेटा  फिर भी रोते रहता<<<>>>>>
बाप:- अब चुप  हो जा मेरे लाल अब का चाहिए।
बेटा :- बाबू जी ई हथिया के चुका मे घुसा दा।
बाप गुस्सा मे आग बबुला होते हुए
एक पटका मारते हुए
बाप :- का रे तुही एगो  चिल्का पैदा लिया है
और अपनी औरत को बोलता है। लो संभाल अपनी  नलायक  औलाद को।

                                       समाप्त
                  रौशन  कुमार  वजीरगंज

Thursday 3 March 2016

चुहे का शेहरा

चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दिवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपडे
अब तो हर कपडा पुराना लगता है…….

सात रंगो से बना कपडों का ये संगम
काट देते हैं ये कपड़े बनकर के सिंघम
हर कपड़ा सिंघम से बचाना पड़ता है
कपड़ो का अब तो तकिया बनाना पड़ता है!!

रौशन कुमार

कौन कहता है शराब गलत लत है।

एक समय की बात है, करंटपुरा नामक कस्बे में दो दोस्त रहा करते थे। पहला जबर्दस्त पियक्कड़ और दूसरा भला इंसान। दूसरा हमेशा पहले को समझाता रहता था।

कुछ समय बाद दूसरा दोस्त कामकाज के सिलसिले में कस्बे से शहर जा पहुंचा। कुछ समय कमाई-धमाई की, फिर वापस गांव लौटा। अपनी नई साइकिल के पैडल मारते हुए सीधे अपने दोस्त के घर पहुँचा। पहला हमेशा की तरह धुत्त मिला।

दूसरे ने पूछा, “और क्या चल रहा है?”

पहला बोला, “कुछ नहीं बस, पी रहे हैं.. जी रहे हैं… तुम सुनाओ।”

दूसरा बोला, “बस, बढ़िया, शहर में कामकाज चल निकला है। साइकिल खरीद ली है, तुम साले सुधर जाओ।”

और पैडल मारते हुए वापस शहर की तरफ निकल लिया।

कुछ दिनों बाद फिर शहर से कस्बे में पहुंचा। इस बार स्कूटर पर था। सीधे दोस्त के घर का रास्ता लिया। वहां फिर वही क्या चल रहा है? वही पी रहे हैं, जी रहे हैं… सुधर जाओ टाइप बातें हुईं। फिर दूसरे ने स्कूटर को किक लगाई और फिर शहर की दिशा में वापस हो लिए।

इस बार दूसरा कुछ महीनों बाद कस्बे में पहुंचा। इस बार कार में था। सीधे दोस्त के घर का रास्ता लिया। पता चला कि वो घर पर नहीं हैं, खेत गया हुआ है। तो दूसरे ने कार सीधे खेत की दिशा मे दौड़ा दी। वहां पहुंचा तो देखता क्या है कि पहला खेत के बीचों-बीच खाट पर बैठ पी रहा है। पास में ही एक हेलिकॉप्टर खड़ा है। दूसरा सीधे अपने दोस्त के पास जा पहुँचा और वही पुरानी बातचीत शुरू हो गई, “और क्या चल रहा है?”

पहला बोला, “बस, कुछ नहीं यार, वही पी रहे हैं, जी रहे हैं… पीते-पीते बोतलें ज्यादा इकट्ठी हो गईं तो बेचकर हेलिकॉप्टर खरीद लिया और पार्किंग के लिए खेत भी खरीद लिया है, और तुम सुनाओ।”

दूसरा वहीं बेहोश हो गया।     
                           Raushan kumar

Comedy huste raho


WhatsApp Group में कुछ सदस्य ऐसे हैं
जैसे सरकारी स्कूल के छात्र हो. …
जो स्कूल कभी नहीं आते…
पर उनका रजिस्टर में नाम जरूर होता है….
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला..
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई..
मैं वहीँ रुक गया..
तो बिल्ली हँसते हुए बोली:
अबे निकल जा.. तेरी तो शादी हो चुकी हे…
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा….
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में लग जाता है, क्यों?..
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है,
लेकिन तुफानो में किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
“इधर आ.. “कुत्ते”.
तुझे मैं बनाती हूँ “टाइटैनिक का ड्राईवर”…
संता पैराशूट बेच रहा था…
हवाई जहाज से कूदो,
बटन दबाओ
और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ…
ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो…
संता: तो पैसे वापिस…
जज:
क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक:
साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
जज:
ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता .
  
एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा
और मोहित होकर बोली—” I LOVE YOU. ”
लड़के ने लड़की के सर पर उसी का दुपट्टा रखा
और बोला—” पाँच वक्त की नमाज पढ़ा करो।
प्यार मुहब्बत में कुछ नहीं रखा।
इस कागज़ पर एक दुआ लिखकर दे रहा हूँ,
इसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो। ”
( लड़के ने कागज़ लिखकर लड़की को पकड़ाया,
बस आई और वो निकल गया )
शर्मिन्दा लड़की ने कागज़ खोलकर देखा तो
उसमे लिखा था—” अक्ल की अंधी, पिटवाएगी क्या ?
पीछे मेरी बीवी खड़ी थी। ये मेरा मोबाइल नंबर है।
सेव कर ले। फोन पर बात करेंगे, और हाँ….I LOVE U 2 ”
राजघाट पर **
राहुल: बापू मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं मोदी को हरा सकू और देश का युवा पीएम बन सकू?
गाँधी जी: आशीर्वाद हैं बेटा, तुम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ोगे और उसकी जमानत जब्त करवा दोगे …
अगले चुनाव में कांग्रेस 90% सीट जीतेगी और 2019 से 2049 तक तुम ही पीएम रहोगे |
राहुल: बापू मजाक न करो
गांधी जी: शुरू किसने किया..!
जबरजस्त जोक:
एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है, इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए डीएलएफ वाले 12 फ्लैट तुम अपने पास रख लो, पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
आदमी की पत्नी:
कौन अमीर? कैसी जायदाद?
अरे, ये दूधवाले हैं…
हम सबको सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की जिम्मेदारियां बांट रहे हैं!!!!
नर्स अभीभी कोमा में है!!
बहू अगर नींबू खा रही हो तो जरूरी नहीं कि कोई खुशखबरी हो।
जमाना बदल गया है…
हो सकता है वो रात की उतार रही हो।
जलते हुए रावण ने भीड से पूछा –
सालो! तुम्हारी बीवी थोडे ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो ।
.
.
भीड में से एक आदमी-
हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं…..!
हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा:
कविता और निबंध मैं क्या अंतर है
स्टूडेंट:
प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है
और
पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है
मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,
गला भर आया..
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया ।
पप्पू कॉलेज की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की :
“मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” :-X
पप्पू :
“पगली सर को मत बोल,
उनकी तो शादी हो गयी है”
गुरू जी नमस्ते!
पहचाना..?? मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ।
अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद…
मेरी याद कैसे आ गई ?? …
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। …
दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू किया है। …
और आपने बचपन मेँ कहा था की जब
भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है।
अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटनके लिये हमेँ ?
गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। ..
आपका ‘छोटूवा’ हमरे कब्जे मेँ है।
आज से ही ‘अपरहण’ का धंधा चालू किया तो सोचा की ‘उदघाटन’ आपके शुभ हाथो से ही हो। ऐ
नारद मुनि ने सभी औरतों से कहा-
अगर आपके पति आपको एक प्यारा रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो बहुत अच्छी बात है…..
मगर ये बात भी सोचने की है कि उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…..???
अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..
नारायण….. नारायण…..

संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए।


माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेके आ।
बेटी : मम्मी नही दिख रही, कहा रखी है?
माँ : गैस चालू करके मोबाईल मे आग लगा…
फिर अपने आप दिख जायेगी







Raushan  kumar

Wednesday 2 March 2016

भारतीय सोच

अफरीदी दूध मागेंगा तो चाय  ( Tea ) दूंगा  ,चाय  ( Tea  ) मांगेगा तो प्याला  ( cup ) दूंगा , अगर एशिया कप माँगा तो। बहन चोद  चिर दूंगा। भारतीय सोच