Saturday 19 September 2015

इंडियन रेलवे के बारे में 20 ऐसी ग़ज़ब जानकारियां जिसे हर किसी को जानना चाहिए


इंडियन रेलवे के बारे में 20 ऐसी ग़ज़ब जानकारियां जिसे हर किसी को जानना चाहिए

  • अंग्रेजी, डाक और क्रिकेट के बाद यदि कोई एक चीज़ जिसके लिए हमें अंग्रेजों का शुक्रगुजार होना चाहिए, तो वह इंडियन रेलवे और उसका बिछा हुआ जाल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और असाम से रामेश्वरम तक, हर जगह रेल का जाल बिछा हुआ है. और आज भी मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग का पसंदीदा यातायात रेल ही है. तो यहां पेश हैं इंडियन रेलवे के बारे में 20 ऐसे तथ्य जो आपको अवश्य पता होने चाहिए.

    1. इंडिया में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बांबे से थाने के बीच चली थी.

    2. इंडियन रेलवे का शुभंकर प्रतीक भोलु है- द गार्ड एलिफैंट.


    3. इंडियन रेलवे के ट्रैक की पूरी लंबाई इक्वेटर के लगभग डेढ़ चक्कर लगा सकती है.

    4. पहला रेलरोड दो भारतीयों द्वारा बनाया गया था. उनका नाम जगन्नाथ शुंकरसेठ और जमशेतजी जीजीभाई था.


    5. मेटुपलयम् ऊटी निलगिरी पैसेंजर ट्रेन इंडिया में चलने वाली सबसे धीमी ट्रेन है. यह 10 कि.मी. प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है.

    6. पूरे दिन भर में जितना सफ़र इंडियन रेलवे तय करती है, वह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी का साढ़े तीन गुना है.

    7. एक करोड़ साठ लाख कर्मचारियों के साथ इंडियन रेलवे दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी रोजगार देने वाली संस्था है.

    8. इंडियन रेलवे एकाधिकृत है. इस पर भारत सरकार का एकाधिकार है.

    9. हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के 115 स्टॉप्स हैं. जो किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का अधिकतम रिकॉर्ड है.

    10. इंडियन रेलवे प्रति दिन लगभग 2.5 करोड़ लोगों को ढोती है, जो पूरे ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या से भी अधिक हैं.

    11. इंडियन रेलवे का पहला कम्प्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर सन् 1986 में दिल्ली में खुला था.

    12. नई दिल्ली के मुख्य स्टेशन पर पूरी दुनिया का सबसे बड़ा रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम है, जो इसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाता है.

    13. 1366.33 मीटर की लंबाई वाला प्लेटफॉर्म गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) में है, जो इसे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाता है.

    14. इंडियन रेलवे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. 1,15,000 कि.मी. का ट्रैक और 65,000 कि.मी. का रूट है.

    15. “वेंकटनरसिंम्हराजवारिपटा” सबसे बड़ा स्टेशन का नाम है.

    16. गुवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस हमारे देश में चलने वाली सबसे अनिश्चित और गैरविश्वासी ट्रेन है. इस ट्रेन की औसत देरी 10 से 12 घंटे है.

    17. दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है. ये ख़ुद के सामने एफिल टॉवर को भी बौना साबित कर देगा.

    18. इंडिया में रेलवे स्टेशन्स की संख्या 7,500 है.

    19. रेलवे के चलन के लगभग 50 वर्षों तक रेलवे में टॉयलेट की कोई सुविधा नहीं थी.

    20. 2014 में इंडियन रेलवे ने एक मोबाइल ऐप सिस्टम जारी किया है. जिसके माध्यम से आप ट्रेनों के तय टाइमिंग को जान सकते हैं.

No comments:

Post a Comment