Saturday 19 September 2015

20 ऐसे वाहन जो इंडियन आर्मी की आन-बान-शान हैं


 20 ऐसे वाहन जो इंडियन आर्मी की आन-बान-शान हैं
इंडियन आर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस होते हैं. उन्हें कुछ इस कदर डिजाइन किया गया होता है कि वे इंडियन आर्मी की पूरी मदद कर सकें. तो यहां पेश हैं वे 20 वाहन जिनके साथ इंडियन आर्मी का पुराना और दिली नाता है.

1. अर्जुन एम.बी.टी.:

इन्हें कॉम्बेट वेहिकल्स रीसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (CRVDE) द्वारा डिजाइन किया गया है. अर्जुन एम.बी.टी इंडिया का मुख्य सामरिक टैंक है.

ओरिजिन: इंडिया

2. T-90S “भीष्म” और T-90M:

जो 125 मि.मी. 2A46 स्मूथबोर टैंक गन से लैस होते हैं. T-90 का ऑपरेशनल रेंज 700कि.मी. होता है.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

3. T-72 अजेय:

अजेय का निर्माण अवदी हैवी इंजीनियरिंग प्लांट में किया जाता है. बड़ी संख्यां में टैंको का नवीनीकरण किया गया है, इस बख़्तरबंद वाहन को DRDO explosive reactive armour से लैस किया गया है, साथ ही इसमें कई और आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

4. BMP-2 “सरथ”:

इसका निर्माण और्डनेंस फैक्टरी मेडक में किया जाता है. अभी देश भर में 900 से अधिक BMP-2 यूनिट्स सेवारत हैं.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

5. BTR-50:

यह एक ऐसा बख़्तरबंद युद्धक है, जिसे जल और थल दोनो जगह किया जा सकता है. साथ ही इसका इस्तेमाल पैदल सेना को युद्ध के मैदान तक लाने के लिए भी किया जाता है.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

6. NAMICA:

NAMICA या नाग मिसाइल कैरियर टैंक को ध्वस्त करने वाला युद्धक है. यह 12 मिसाइल एक साथ ढो सकता है, जिसमें 8 हमेशा ही फायर के लिए तैयार रहते हैं.

ओरिजिन: भारत

7. CMT:

करियर मोर्टर ट्रैक्ड एक स्वसंचालित मोर्टर सिस्टम है. इसे Combat Vehicles Research and Development Establishment ने निर्मित किया है. यह युद्धक अपने साथ 108 राउंड मोर्टर लेकर चलता है, साथ ही यह जल-थल दोनो जगह काम करने में सक्षम है.

ओरिजिन: भारत

s

8. TOPAS 2-A:

अपने शुरुआती दिनों में यह जल और थल पर लड़ने वाला बख़्तरबंद युद्धक था, जिसका इस्तेमाल जवानों को ढोने के लिए किया जाता था, मगर बाद में इसे टेक्निकल सपोर्ट वेहिकल में तब्दील कर दिया गया.

ओरिजिन: चेकोस्लाविया और पोलैंड

9. बख़्तरबंद DRDO ऐम्बुलेन्स:

इसे DRDO ने निर्मित किया है, मेडिकल सेवा देने की सारी सुविधाएं इसके भीतर मौजूद हैं.

ओरिजिन: भारत

10. NBC Reconnaissance Vehicle:

DRDO और VRDE द्वारा निर्मित यह युद्धक गाड़ी न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल सम्पर्कविकार का पता लगा लेता है.

ओरिजिन: जापान

11. PRP-3:

किसी स्थान का सैन्य सर्वेक्षण करने वाली यह तोपें इंडियन आर्मी द्वारा ज़मीनी लड़ाई में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे अच्छी तोपें हैं.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

12. Casspir:

Casspir लैंडमाइन निरोधी वाहन है. इसका इस्तेमाल ट्रूप्स को इधर-उधर ले जाने के लिए किया जाता है. अभी इंडियन आर्मी ऐसे 90 वाहनों का इस्तेमाल कर रही है.

ओरिजिन: दक्षिण अफ़्रीका

13. Tarmour AFV:

The Tarmour AFV पुराने T55 inventories को विश्वस्तरीय AFV में बदलने की कवायद है. जिसमें सुरंगीय बेलन और हल लगे होते हैं.साथ ही इसमें इजराइल के डिजाइन्स से भी प्रेरणा ली गई हैं.

ओरिजिन: भारत

14. Hydrema:

यह वाहन सुरंग को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यह लगभग 3.5 मीटर चौड़ाई की सुरंगें तक हटा सकता है. 

ओरिजिन: डेनमार्क

15. Aditya MVP:

इस वाहन को DRDO द्वारा निर्माण किया गया है. यह वाहन आतंकवाद निरोधक गतिविधियों में ख़ास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

ओरिजिन: भारत

16. DRDO दक्ष:

यह बैटरी से चलने वाला और रिमोट से संचालित होने वाला रोबोट है. इसका मुख्य काम बम खोजना और उन्हें निष्क्रिय करना है.

ओरिजिन: भारत

17. ABL कार्तिक:

CVRDE और Research and Development Establishment द्वारा निर्मित यह वाहन विजयन्ता चेसिस पर स्थापित है, जो हैवी वेहिकल्स फैक्टरी द्वारा मैन्यूफैक्चर किया जाता है.

ओरिजिन: भारत

18. MT-55 पुल बिछाने वाला टैंक:

MT-55 एक बख़्तरबंद गाड़ी है. इस पुल निर्माण करने वाले टैंक के तौर पर जाना जाता है.

ओरिजिन: सोवियत यूनियन

19. सर्वत्र:

DRDO द्वारा निर्मित यह वाहन चलता-फिरता पुल है. इसके पुल बनाने की क्षमता 75 मीटर तक की है. 

ओरिजिन: भारत

20. T-72 BLT:

यह वाहन CVRDE द्वारा विकसित और हैवी वेहिकल्स फैक्टरी द्वारा निर्मित किया गया है. इंडियन आर्मी के पास ऐसे 12 वाहन हैं.

ओरिजन: भारत



No comments:

Post a Comment